गिरिडीह: नरेश कुमार वर्मा ने राजधनवार,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बाल विकास परियोजना के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका को मिलने वाले पोषाहार की राशि ६८७५ रुपये जो कि दर के हिसाप काफी कम है.खाना बनाने के लिए मात्र एक महीना का जलावन के लिए ५० रुपय दिया जाता जो कम पड़ता है जबकि एक दिन का पूरा पोषाहार बनाने में २५ रूपये खर्च आता है. इतना ही नही सेविकाओं को अन्य कई समस्याएं भी आती हैं. जैसे समय पर पोषाहार की राशि नही मिल पाता है.वे कहते हैं कि यदि पोषाहार प्रति दिन नही बनती है तो बच्चों की उपास्थिति शून्य रहती है.