कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर वि के वर्मा जी के द्वारा दी गए खबर पलायन के शिकार मृत मजदूर गणेश लाल जी के सम्बन्ध पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुई हमें बताया की पंचायत में पंजीकरण नहीं होने के कारण उनके परिवार को अभीतक मुआवजे की राशि देने से इंकार किया जा रहा है.श्रम विभाग के अधिकारी ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी से यह अनुरोध किया है की उन्हें सरकारी सहायता प्रदान की जाये जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.पलायन के पंजीकरण के सम्बन्ध में जन चन्द्रपुरा के प्रमुख अनिल सिंह से बात की गए तो उन्होंने बताया की सारे पंचायतो में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध हैं जब इस सम्बन्ध में तेलों के मुखिया जुगल महतो एवं तारानारी के मुखिया गुप्तेश्वर महतो से इस सम्बन्ध में बात करने पर बताते हैं की उनके पंचायत में पंजीकरण की कोई वयवस्था नहीं हैं, उन्हें कवक फ़ोन के माध्यम से यह सुचना मिली हैं मगर कोई सरकारी आदेश नहीं मिली हैं जिस कारण अभी पंजीकरण का कार्य नहीं कर रहे हैं.उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमायुक्त अधिकारी से यह आग्रह किया हैं की जो मजदूर बिना पंजीकरण के पलायन किये हैं वैसे मजदूरो का निबंधन किया जाये एवं पलायन करने वाले मजदूरो का निबंधन जरुरी किया जाये.