जिला बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोले दिल की बात अभियान में बताते है कि बचपन में दीपावली के समय खेत से मिट्टी लाकर मूर्ति और खिलौने (बर्तन) बनाया करते थे और सभी बच्चे मिल कर पूजा अर्चना किया करते और खेला करते थे।वैसे ही सरस्वती पूजा भी मनाया करते थे।वो दिन आज भी याद आती है।