गिरिडीह:राजेश गुप्ता ने तेलोंडीह गाँव, पोस्ट डोरंडा, प्रखंड धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि इन्होने सूचना के अधिकार कानून के तहत जन सूचना पदाधिकारी सह कार्य पालक अभियंता पेयजल एंव स्वच्छता विभाग से जमुवा प्रखंड के तारो डीह गाँव और चित्रा डीह में संचालित चापानल से सम्बंधित सूचना माँगा. कंडिका- १. क्या सरकारी चापानल किसी व्यक्ति व निजी प्रयोग के लिए दिया जा ससकता है यदि हा तो किस आदेश पत्र के तहत वो सत्यापित आदेश पत्र उपलब्ध कराएँ? कंडिका-२. वर्ष २००१ से अब तक इन दोनों पंचायतों में किन-किन स्थानों पर चापाकल गाड़ा गया है इसकी सूची उपलब्ध कराएँ. कंडिका-३ गाड़े गए चापाकल में वर्तमान समय में कितने चापाकल स्वतंत्र है और कितने किसी व्यक्ति के चारदिवारी के अन्दर है इसकी सूची उपलब्ध कराएँ. कंडिका-४. वर्ष २००१ से अब तक गाड़े गए चापाकल का निरिक्षण सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा कितनी बार की गई इसकी जानकारी उपलब्ध कराइ जाए. कंडिका- ५. सरकारी चापानल को चारदिवारी के अन्दर करने वाले दबंग व्यक्तियों पर क्या कार्यवाई की जाएगी तथा सम्बंधित चापाकलों को किस स्थिति तक सवार दी जाएगी इसकी जानकारी दी जाए.