बोकारो: कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो जिला में कुल ७७२ ग्राम स्वास्थ्य समिति है जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य समिति को १०,०००-१०,००० हज़ार रूपए प्रति वर्ष दिया जाता है.इस राशि को बिलिचिंग पाउडर, डीटीपी छिड़काऊ और गरीबों को इलाज कराने के लिए खर्च किया जाना है.लेकिन सरकार द्वारा दिया गया इस पैसे का इस्तेमाल मात्र खाना पूर्ति के लिए किया जाता है. इस समय एनएचआरएम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को काफी पैसा मिलता है इसके बावजूद स्वास्थ्य केन्द्रों में आईरन की गोली उपलब्ध नही रहता है,जबकि किशोरियों एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य में वृद्धि हेतू आईरन की गोली की आवश्यकता होती है. इतना ही नही स्वास्थ्य केन्द्रों में विटामिन-A की गोली भी नही रहता है और दावा की गुणवता भी ख़राब होती है. वे कहते है कि यदि इस पर सरकार द्वारा जाँच की जाए लाखो का घोटाले का उजागर हो सकता है.ग्राम स्वास्थ्य समिति को जो १०,००० रूपए मिलता है उसमे भी २,००० रूपए तो घुष ले लिया जाता है.