बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के पप्लो पंचायत के कलुवाटांड़ गाँव के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता बिजली विभाग,फुसरो से गुहार लगाई है और कहा है कि यहाँ पर ग्रामीणों को विभाग द्वारा वर्ष २००७ से बिजली की सुविधा मुहैया कराइ जा रही है जबकि विभाग द्वारा बिजली बिल वर्ष २००४ से १०,५०० रूपए कर ग्रामीणों को भेजा है. इस पर ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा हम ग्रामीणों से ३ साल का बिजली बिल अधिक लिया जा रहा है अगर विभाग द्वारा बिल में सुधार कर भेजा जाता है तो हमलोग बिल भरने में सक्षम हैं.इस पर एक ग्रामीण बोधि महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते हुए कहा कि हमारे गाँव में मात्र २२ परिवार ही रहते है हमलोग बिजली बिल चुकाने को तैयार हैं बसर्ते की विभाग सुधार कर भेजे. विभाग द्वारा भेजी गई बिल की कॉपी ग्रामीणों ने उपायुक्त और विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह को दी है.ग्रामीणों का कहना है कि बिल सुधारकर नही भेजा जाता है तो सभी ग्रामीण एक जुट होकर आन्दोलन करेंगे.