गिरिडीह: दीपक कुमार ने बिरनी,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दिनों-दिन जल स्तर गिरता जा रहा है,वे कहते हैं कि इसके पीछे कई कारण है लिपटस का पेड़ और उत्खनन. कई ऐसे पेड़ों को अधिक मात्रा में लगाया जाना जो अधिक जल शोखते हैं जैसे लिपटस का, उत्खनन भी काफी मात्रा में किया जा रहा है वर्तमान समय में उत्खनन कर कोयला, पत्थर निकाले जा रहे हैं जिससे जल का स्तर निचे जा रहा है. इतना ही नही बम ब्लास्ट होने से सीधा असर पर्यावरण पर पड़ता है.