बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे पूजा कुमारी द्वारा रिपोर्ट जो की महिलाओं पर आधारित थी उस पर उनहोने अपनी प्रातक्रिया व्यक्त कर इस रिपोर्ट पर सराहना व्यक्त किया है और कहा है कि उनके द्वारा कही गई बात सही है आज लड़कियों के साथ भेद-भाव किया जाता खास कर ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह की बातें सामने आती है. वे कहते है कि लोगो को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि महिलाए किसी से कम नही है इसका इतिहास साक्ष्य है.लेकिन आज लड़कियों के साथ भेद- भाव लोग शिक्षा के आभाव में करते है और उन्हें पढ़ने से रोकते हैं कई लड़कियां ऐसी है जो पढ़ना तो चाहती है लेकिन माता पिता पढ़ने नही देते.