चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को मिटने के लिए एवं बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु मेट्रिक एवं इससे ऊपर के छात्रों को पांच लाख से पचीस लाख तक के कर्ज देने का प्रावधान किया हैं.वही अनुसुजित जाति एवं पिछड़ी जाती के लिए २५ प्रतिशत की छुट एवं अनुसुजित जनजाति के लिए 30 प्रतिशत तकम की छुट भी देने का प्रावधान हैं.कोई भी छात्र इस कर्ज के लिए अपने जिले के उद्योग विभाग से संपर्क कर इस कर्ज की प्राप्ति कर अपने वयवसाय की सुरुवात कर सकते हैं. इस तरह हुम पलायन की भी रोकथाम कर सकते हैं. यह जानकारी ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने दी.