मो. सरफराज चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे पूछे गए महिलाओं के हिंसा के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये और बताया आज महिलाओं के साथ होने वाले हिसाओं के बारे में कई लोगो ने अपनी अपनी राय दी जैसे अशिक्षा, महिलाओं को समाज में सम्मान नहीं मिलना आखिर ये समस्या पैदा कहा से हुई.आज हम महिलाओं के साथ भेदभाव क्यों होता हैं. आज भी उन्हें चारदीवारी के भीतर रखा जाता हैं. आज भ्रूण हत्या का सबसे बड़ा कारण दहेज़ प्रथा हैं.आज समाज को इस प्रथा पर रोक लगाने की जरुरत हैं जिससे भ्रूण हत्या पर अंकुश लग सके. आज इस भ्रूण हत्या में सभ्य समाज के लोग भी शामिल हैं जिन्हें समझना होगा की यह बहुत ही गलत हैं और उनसे आग्रह हैं की इस तरह का कार्य न करे. क्योंकि अगर नारी नहीं रहेगी तो संसार नहीं रहेगा.