गिरिडीह: बिरनी गिरिडीह से मोहम्मद इक़बाल अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से कहतें हैं कि राज्य में दिनों-दिन बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है बढ़ रहे बेरोजगारी के कारन ही बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सरकार योजनाए तो बनाती है लेकिन शिक्षितों को ध्यान में रख कर नही. सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना मनरेगा यह अशिक्षित मजदूरों के लिए हैं. वे कहतें हैं कि सरकार को वैसी योजनायें भी चलाने चाहिए जिसमे पढ़े लिखे और शिक्षित वर्ग को रोजगार मिल सके.अगर सरकार ऐसा करती है तो शिक्षा का स्तर में भी सुधार होगा और पलायन भी रुकेगा.