बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चंद्रपुरा प्रखंड में जल सहिया का चुनाव हुए लगभग डेढ़ साल हो गया है लेकिन आज अब तक उन्हें कोई भी अधिकार नही मिला है.उन्हें अब तक दो बार ट्रेनिंग हुआ है. एक बार उनके खाते में चापाकल बनाने के लिए १८,००० मिला था जिसका खर्च जैसे-तैसे किया गया.सरकार द्वारा जल साहियाओं को मानदेय के रूप में ६६७ रुपये देने की बात कही गई है लेकिन वो भी ठीक से नही मिलता है.एक जल सहिया बीना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ग्रामीणों द्वारा सौचालय के बारे में बार पूछा जाता लेकिन हमारे पास कोई जवाब नही होता है.इस पर पीएचडी विभाग से पूछे जाने पर पता चला कि कार्य अभियंता के छुट्टी में होने के कारण जल साहियाओं को पैसा नही भेजा गया उन्हें जल्द ही पैसा भेजा जायेगा.