लातेहार: सुजीत कुमार ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि लातेहार जिला के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर शुद्ध पेय जल का आभाव है चांहे वह स्कुल हो,स्वास्थ्य केंद्र हो या फिर आंगनबाड़ी केंद्र हो. वे एक ऐसे ही आंगनबाड़ी केंद्र के बारे बताते हैं जहा पर आज भी बच्चों को नदी का पानी पीना पड़ता है.वे कहते हैं कि यहाँ पर चापाकल आदि नही और जहा कही हैं वो ख़राब पड़े हैं. अत :उपायुक्त से अनुरोध करते है कि यहाँ पर इन समस्याओं की ओर ध्यान दें.