धनबाद से उमेश कुमार तुरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाह रहे है कि आज सभी नारियां संतानो की लम्बी उम्र और शुख समृद्धि के लिए करेगी जितिया पूजा,स्नान-ध्यान के साथ अपनी पूर्वजो को दसवंत हल्दी तिल समर्पित कर कामनाये करेगी की संतान को संरक्षण प्रदान करे। आज रात 10 बजे के बाद जितिया पूजा का प्रारम्भ होगी 24 घंटे की उपवास के साथ,इस निर्जला उपवास के साथ माताये पूजा करके यही कामना करेगी की संतान से दुःख कोषो दूर रहे। 24 घंटे के बाद अपना उपवास तोड़ती है,साथ ही अंकुरित चने के विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाई जाती है और जीत बाहन देवता को पकवान चढ़ाई जाती है और पूरी रात गीत-संगीत के साथ जागरण भी की जाती है।