समीर कुमार,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की मोबाइल हेड फ़ोन लगाना खतरनाक है बच्चो के लिए। क्योकि आज कल बच्चे में ये देखा जाता है कि बच्चे हैडफ़ोन लगाकर चलते है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है तथा छात्रो का संतुलन बिगड़ने का भय होता है.ऐसे में शिक्षको तथा अभिवावाको का दायित्व रहता है की वह बच्चो को सही मार्ग तक लाये ताकि आगे चलकर नाम उच्चा करे तथा पढाई पर ध्यान दे।