कैलाशगिरी जिला बोकारो प्रखंड चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड प्रदेश के सभी सरकारी स्कुलो में खाना बनाने वाली रसोइयो को जो स्कुलो में बच्चो को खाना बनाने खिलने में 5-6 घंटे अपना समय देती है उसके लिए सरकार उन्हें मात्र 1000 रुपये मानदेय देती है वो भी वर्ष के 12 माह में से 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है आज के समय में सरकार किस आधार पर 1000 रुपये का मानदेय उनको देती है यह सोचनीय है.साथ ही ये बताते है की सर्व शिक्षा अभियान के तहत खाना बनाने में सहयोग करने वाली संयोजिका को मानदेय नहीं दिया जाता है. अत: सरकार को इस पर विचार करते हुए मानदेय में सुधार करना चाहिए।