बोकारो: आशीष कुमार पाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो कोयलांचल में हर रोज करोड़ो रुपये की कोयले की कारोबारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन लोगो ने एक टीम बना कर तारनी परियोजना , कारीपानी कल्याणी परियोजना, का दौरा किया। उस क्रम में पाया कि ओवरलोड में सैकड़ो ट्रक का आवागमन किया जा रहा है और कोयले का हेराफेरी किया जा रहा है। इस तरह के ओवरलोडिंग से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।