बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बातचीत की और उनसे पूछा कि पलायन को रोकने के लिए क्या- क्या कदम उठाये जा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारीने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मनरेगा में 6040 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जबकि यहाँ पर 12617 परिवारों के पास जॉब कार्ड है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर 2011-12 और 2012-13 में 230 कुंओं का निर्माण करा कर किसानों के लिए सिचाई के साधन मुहैया कराये गए है इसके साथ ही महिला समूहों को तरह -तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। किसानो को बीज, खाद में सब्सिडी दी जा रही है। कैलाश गिरि ने नवाडीह प्रखंड के बीपीओ से भी बातचीत किया जिसमे उन्होंने बताया कि मनरेगा में नवाडीह प्रखंड में 25,000 लोगों का जाबकार्ड हैं। लेकिन सभी लोग इसका लाभ नही उठा पा रहे हैं और यहाँ से लगातार बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।