पेटरवार. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव के पास स्थित होटल शिवानी के ऊपर बरगद पेड़ का मोटा हिस्सा टूट कर गिर जाने के कारण होटल मालिक और दो कर्मियों को मामूली चोट लगी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बाल-बाल बच गए. इधर हो रही लगातार हल्की बारिश के कारण बरगद का पेड़ भारी हो गया जो हवा के झोंके से बरगद पेड़ का एक मोटा भाग टूट कर होटल के ऊपर गिर गया. जिसके कारण होटल पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. जबकि दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए. होटल पर बरगद का पेड़ गिरने के कारण होटल संचालक बरतु महतो ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो गयी. भुक्तभोगी होटल संचालक ने बताया कि मैं दुकान के काउंटर में बैठा था और होटल मिस्त्री खाना बना रहा था जबकि कई कर्मचारी होटल के पीछे साइड में बैठे हुए थे और बरगद पेड़ का एक मोटा भाग होटल के ऊपर गिर गया. कहा कि होटल के ऊपर पेड़ गिरने के कारण होटल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मैं काउंटर से हट कर अपनी जान बचया. हल्की चोट लगी. जबकि होटल कर्मियों को मामूली चोट लगी.