बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि प्रखंड के दुग्धापुरी पंचायत के डीलर ने जनवितरण प्रणाली के तहत अतिरिक्त BPL परिवारों को चावल वितरण किया जा रहा है। चावल वितरण की शुरुआत दुग्धापुरी पंचायत के मुखिया ने किया। इस दौरान वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। कुल 384 BPL परिवारों के बीच में वितरण करना है। एक व्यक्ति बताया की BPL कार्ड होने के बाद भी इंद्रा आवास ,पेंशन जैसे कोई लाभ नही मिल रहा है कई बार इसके लिए आवेदन दे चुके है।