बोकारो: पूजा कुमारी ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया की आज 22 जनवरी को पूर्वी तेलों में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने की उन्होंने कहा कि यहाँ पर इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी यहाँ पर एक भी अच्छे डॉक्टर नही है और एक हैं तो भी हमेशा नही रहते हैं। बैठक में कैलाश गिरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण नवाडीह की साहियाओं को 4 माह पूर्व साईकिल आने के बाद भी अभी तक उन्हें नही मिला है इतना ही नही साहियाओं को सही से मानदेय भी नही मिलता है इस बैठक में ललित देवी ,अनीता देवी,समेत कई लोग उपस्थित थे।