शहरी क्षेत्र के सदर अस्पताल और झूलन सिंह चौक के बीच मे स्थित ट्रांसफार्मर गुरुवार की सुबह ही जल गया। ट्रांसफार्मर के खराब होते ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा को दी। इसके बाद विधायक भूषण बाड़ा ने अपने जिला प्रतिनिधि संतोष सिंह को ट्रांसफार्मर लगवाने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही विभाग के अधिकारी को भी शाम तक खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। वहीं अपने जिला प्रतिनिधि संतोष सिंह को भी विभाग भेज कर पल पल की जानकारी लेते रहे। विधायक के निर्देश के बाद विभाग के प्रभारी एसडीओ राम नंदन राम तत्काल अपने कर्मचारियों को भेजकर खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को उतरवाया। साथ ही उसको वापस भेज उनके स्थान पर नया ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध कराया। सुबह में खराब हुए ट्रांसफार्मर महज 11 घंटे के अंदर ही शाम तक लगा दिया गया। एसडीओ ने बताया कि फिलहाल ट्रांसफार्मर को चार्ज किया जा रहा है। देर रात ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जाएगा। इससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। विधायक के इस पहल के लिए मुहल्लेवासियों ने विधायक भूषण बाड़ा के आभार जताया। साथ ही उनके प्रतिनिधि सन्तोष सिंह और विभाग के प्रति भी आभार ब्यक्त किया। लोगों ने कहा कि पहली बार महज 11 घंटे के अंदर ही खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगा है, जो सराहनीय है।