बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी कहती हैं कि आज सरकार शिक्षा के लिए कई योजनाये चला रखी है जिसमे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके इसके लिए मध्यान भोजन की वाव्स्था है वे कहती है कि सरकार मध्यान मोजन के जगह पर अगर किताब,कॉपी, पेंसिल आदि देती तो काफी अच्छा होता। चूँकि स्कूल में दोपहर में जो खाना दिया जाता है वह अच्छा नही होता है। वे कहती हैं कि सभी बच्चों को पढ़ाई करने का अधिकार है और सभी पढ़ाई कर सकते है। वे सभी बच्चो से अनुरोध करती हैं कि बच्चो को ध्यान लगाकर अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए।