गिरिडीह: रीतलाल प्रसाद वर्मा ने बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि कल यानि 21 दिसंबर को बिरनी प्रखंड कार्यालय में कल्याण विभाग की ओर स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आये हुए छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया जिसमे अनुसूचित जाति को- 112 साईकिल, अनुसूचित जनजाति को- 60 साईकिल, अल्पसंख्यकों को- 100 साईकिल और अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी को मिलकर- 447 साइकिलों का वितरण किया गया। इस दौरान कल्याण विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बढ़ियां कल्याणकारी योजना है।इस योजना का लाभ उठाकर अब वैसे बच्चियां भी दूर के स्कूलों में जा कर पढ़ाई कर सकती हैं जो साधन के आभाव में बिच में ही पढाई छोड़ती देती हैं। और आगे की पढ़ाई नही कर पातीं हैं।