धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के कबीरडीह से मोहमद सलामुद्दीन अंशारी ने झारखण्ड मोबिल रेडिओ को बताया कि कबीरडीह स्थित मदरसे में बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई ठीक से नही होती थी लेकिन कुछ दिनों से यहाँ पर पढ़ाई कि स्थिति सुधरी है। वे कहतें है कि ये मदरसा स्थानीय लोगों के सहयोग से ही चल रहा है सरकार द्वारा शिक्षकों का वेतन भी ठीक से नही मिलता है। अत: सरकार से अनुरोध है कि सरकार नियमित रूप से मानदेय दे ताकि वे अच्छे से काम करें।