बोकारो:बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों पंचायत में 17 दिसंबर को ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक तेल टांड क्लब में रखी गई है। इस बैठक में सभी साहियाओं ने विशेष सहिया के घर में झंडा फहराने एवं मासिक रिपोर्ट सौपेंगें। इस बैठक में ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष और लक्ष्मी देवी ,रुख्मणि देवी और साथ ही एनी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे युक्त जानकारियो सहिया ललित देवी ने दिया।