बोकारो: बोकरो जिला के भंडारीदाह प्रखंड से जयशरण पूरी कहते हैं कि आज जो भी नीतियाँ बनती है वो सिर्फ नीतियाँ ही रह जाती है। उस अमल कम होता है। वे कहतें है कि यहाँ के युवा कहाँ जाये अगर रोजगार न हो तो वे क्या करें। यह बात भी साबित किया है यहाँ युवा वर्ग ने जहाँ विनीता सोरेन ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने दुनिया की सबसे उच्ची छोटी एवरेस्ट के उच्चाईयों को छूने का गौरव हांसिल किया है कि साथ ही वे प्रदेश की पहली आदिवाशी महिला भी बन गई हैं। तो वही दूसरी ओर कई युवक युवतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में झंडे गाड़ें हैं। वे कहते है की यहाँ पर उनके लिए नीतियाँ बनती हैं लेकिन उस पर अमल नही किया जाता है। जरुरत है नीतियों का क्रियान्वयन करने का।