देवघर: देवघर जिला के सारठ प्र्रखंड से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि देवघर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कई गाँव ऐसे हैं जहाँ पर बिजली की आपूर्ति नही हो रही है। इतना ही नही सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिजली नही रहने के बावजूद भी महीने- महीने बिजली बिल आता है। वे कहतें है जब बिजली नही है, तो बिजली बिल क्यों भरा जाये। यहाँ पर एक और बड़ी समस्या है वो यह कि यहाँ पर जितने भी बीपीएल परिवार हैं उन्हें पीडीएस डीलरों द्वारा 35 किलो अनाज के जगह 30 किलो ही दिया जाता है, डीलरों का कहना है की हमलोग इससे ज्यादा नही दे सकते क्योंकि हमलोगों को ऊपर देना पड़ता है। अत: वे प्रशासन से अनुरोध करतें हैं कि इन समस्याओं पर जाँच की जाये और दोषी डीलरों को निलंबित किया जाये।