बोकारो:बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड से विद्यानंद पांडे ने बताया कि मायापुर पंचायत में आधार कार्ड बन रहा है लेकिन इसे लेकर यहाँ के जनताओं में खेद है, उनका मानना है कि आधार कार्ड में जिनके पिता का स्वर्गवास हो चूका है उनके नाम में स्वर्गीय नही लिखा जा रहा है! अत: इस पर कोई पहल की जाए!