देवघर जिला के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड की लच्चर शिक्षा व्यवस्था पर अपनी रे व्यक्त करते हुए कहतें हैं की,यहाँ की शिक्षा व्यवस्था ही ख़राब है! देश भर में शिक्षा का अधिकार कानून लागु है लेकिन इसका पालन नही किया जा रहा है यह बात इससे साबित हो जाता है की स्कूलों में शिक्षकों के आभाव के कारन स्कूली बच्चे पढाई के अलावे अन्य कार्यों में लगे दिखतें हैं!पारा शिक्षक भी हड़ताल में चले जातें हैं जिससे और भी समस्या बढ़ जाती हैं! अत: शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाने चाहिए और जो दोषी हैं बर्खास्त किया जाना चाहियें!