विकास कुमार जामताड़ा,फतेहपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की इस वर्ष मानसून कमजोर होने के कारण किसानो में उदासीनता है किसान का कहना है की अभी तक बीज भी तैयार नहीं किया जा सका है झारखण्ड में सिचाई का कोई और साधन ना होने के कारण किसानो को धान की खेती में परेशानी हो सकती है. साथ ही किसानो की सरकार से मांग है की सरकार हरेक किसान को पांच रुपये किलो की दर से बीज उपलब्ध कराये।