विकास कुमार साथ में तारकनाथ यादव जामताड़ा,के फतेहपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की देर बारिश होने से किसान खेती के लिए एक और जहा ख़ुशी जाहिर कर रहे है वही दूसरी तरफ लैम्प्स में अब तक सरकार की तरफ से बिहन के लिए बीज कोई वयवस्था नहीं की गयी है बीज अब तक वितरण नहीं किया गया है. किसान स्थानीय बाजार से उचे दाम पर बीज खरीद रहे है अत: सरकार से अनुरोध है की किसानो के बीच बीज का वीतरण जल्द करवाए।
Comments
कोडरम जिले से बसंत प्रजापति ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मानसून तो आ गई लेकिन किसानों को अभी तक बीज मुहैया नहीं कराइ गई है। यह किसानों के चिंता का विषय है।
June 21, 2014, 7:24 a.m. | Location: 10: JH, Koderma | Tags: grievance agriculture farmer | Category: Govt Schemes->Agriculture->Grievance->Unavailability of farming inputs