बोकारो,चन्द्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो का हाल बिलकुल बुरा है आज सरकार के उद्देश्यो की केवल खाना पूर्ति की जाती है.अधिकांश केन्द्रो में बच्चो की उपस्तिथि की कमी और पोषाहार वितरण में अनियमितता बरतने की बात सामने आती है.इस पर सरकार पूर्णत: गंभीर नहीं है.केन्द्रो से सहायिका और सेविका गायब रहती है.केंद्र समय से नहीं खुलते और खुलते भी है तो एक-दो घंटे चलता है.कई केंद्र घरो में चलते है लोग सरकार के पैसो को अपने कार्यो और फायदे के लिए प्रयोग करते है इस तरह से सरकार के पैसो का दोहन किया जा रहा है केंद्र से लोगो को कोई फायदा नहीं हो रहा है बस योजना से कुछ लोगो को रोजगार मिलता है और कुछ आफिसरो का अपना पर्सनल खर्च निकलता है.