जामतारा,समलपुरा से मो.रियासत अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनके गांव के उर्दू मध्य विधालय में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है केवल तीन शिक्षक हैं वो भी पारा शिक्षक और बच्चों की संख्या 500 से अधिक है, जिसके कारण ठीक से पढाई नहीं हो पा रहा है। शिक्षक के कमी के कारण बच्चे इधर उधर घूमते रहते हैं, और ऐसे में बच्चे अशिक्षित रह जायेंगे, इसलिए ये झारखण्ड सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि यहाँ और शिक्षक की नियुक्ति किया जाय।