अभिषेक हेमरोम जामताड़ा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मोबाइल पर लोगो को शिष्टाचार निभाना चाहिए जैसे की तेज आवाज वाले,फ़िल्मी गाने वाले रिंग टोन से परहेज रखे.तेज रिंग टोन से लोगो में खीझ उत्पन्न होती है अगर मोबाइल आपके पास है तो एक-दो रिंग होने पर मोबाइल रिसीव करे. जब आप बैठक में हो तो फोन को साइलेंट पर रखे.बस,ट्रेन या अन्य अवसरों पर फोन से चिपके ना रहे