बोकारो,चन्द्रपूरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रोहण पर्व पर तीन दिनों से बारिश हो रही है जिससे सारे कार्य बाधित पड़े है.इसमें सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीबो का हुआ जो अपने घरो को उजाड़ कर ईट लगा रहे थे और उन ईट भट्टों की निचे की तली में आग देने पर भी वो पूरी तरह से नहीं पका था और सारी की सारी गीली हो गयी थी. अत: सरकार उन गरीबो की नाजुक स्थिती को देखते हुए उनकी कुछ आर्थिक मदद करे जिससे उनकी माली हालत ठीक हो सके.