रमेश कुमार मैती चास बोकरो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जंहा एक ओर भारी बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है वही नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के बाद ज़मा कचड़े से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है। नालियों के जाम होने से नाली का सारा कचड़ा सड़क पर आ गया है। ऐसे तो हर रोज सडक और नालियों की सफाई के नाम पर लाखो रु खर्च किये जाते है। नगर परिषद् के अधिकारी टेलीविजन और अखबारों पर अपनी कार्यो का गुणगान करने से नहीं चुकते है। इन्होने प्रशासन से अनुरोध किया की प्रशसन इस पर ध्यान दे और सड़क और नालियों की उचित सफाई करवाए।
