सुरेश राम हजारीबाग भिषणुगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड में बड़ा टावर का कार्य चल रहा है जिसमे वन अधिकारी और ठेकेदार के की मिली भगत से जंगलो की अंधाधुन्द कटाई की जा रही है।ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर कहा जाता है की सभी लकड़ियो को डिपो में ले जाया जाता है परन्तु चलान मांगने पर वे बात को रफा-दफा कर देते है। पेड़ो की लगातार कटाई से हाथियों का आश्र्य भी खत्म होता जा रहा है जिसके कारण हाथी इनदिनों गांव में घुस कर आय दिन तबाही मचाते रहते है।