झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला से कुमार सत्यम भारद्वाज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लातेहार बारियातू वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगे मिनी लॉकडाउन नियमो का अनुपालन बारियातू प्रखण्ड मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों नही होने की शिकायत पर बालूमाथ सीआई सह कोरोना दंडाधिकारी कुमार सत्यम भारद्वाज ने सोमवार को बारियातू बाजार टांड व बस स्टैंड मे अभियान चलाकर निमय विरुद्ध पाए गए दुकानदार को जम कर फटकार लगाया कहा कोविड नियमों को उलंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई । कोविड दंडाधिकारी कुमार भारद्वाज ने सोमवार को बारियातू पहुंच कर फुलसु मोड़ बाजार टांड मेन रोड़ बस स्टैंड होते झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक तक अभीयान चलाया।अभीयान के दौरान ग्राहक सेवा केंद्र, दवा दुकान, किराना दुकान- के साथ साथ बाजार टांड मे सब्जि बेच रहे किसानों व दुकान पर पहुंचे ग्राहकों द्वारा कोविड नियम का उलंघन करने पर कोविड दंडाधिकारी ने जम कर फटकार लगाई । दुकानदारों को कहा कि दुकान के बाहर ग्राहकों को अपने बारी का इंतजार करने व शारीरिक दुरी पालन को लेकर गोल दायरा बनाएं । कोई ग्राहक बिना मास्क का न रहे । वहीं रांची चतरा मुख्य सड़क पर चलनेवाले छोटी बड़ी वाहनों के साथ ही साथ बसों को भी मास्क अनीवार्ता को लेकर चेक किया गया। मुख्यालय मे लगे सब्जि बाजार मे पहुंचे सभी को ‌टीओपी प्रभारी कुबेर साव ‌ने खदेड़ कर भगाया।कोविड दंडाधिकारी ने प्रखंड वासीयों से व बाजार मे पहुंचे किसानों से कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के संबंध जागरूक करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण से बचने का प्रथम उपाय शारीरिक दुरी बनाएं रखना है। इसे देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही दुकानें खोलें।बाकि सभी दुकानें बंद रखें।बाजार मे आए किसानों से कहा गया कि बाजार मे मात्र लोकल किसान ही दुरी बना कर सब्जी 2 बजे तक सब्जि बेच सकते हैं।यदी दुबारा खोले पकड़े गए तो कोविड उल्लंघन के मामले मे कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान के दौरान टीओपी प्रभारी साव व आई आर बी के कई जवान उपस्थित रहे ।