साथियों , आसान भाषा में कहें तो मुखिया का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारियों वाला है। यदि ग्राम पंचायत किसी गाँव के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी है, तो सरपंच या गाँव का मुखिया उस रीढ़ की हड्डी को अपने अच्छे कामों से मज़बूती देता है। तो आप हमें बताएं कि -- क्या आपके गाँव का मुखिया अपने पंचायत में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बिना किसी भेदभाव के करवा रहा है ? -- क्या आपके गांव में ग्राम सभा की बैठक होती है ? अगर हां तो अपना अनुभव साझा करें -- क्या आपको कभी ये महसूस होता है कि ग्राम प्रधान को उसके पद से हटाया जाना उचित है ? और इसके लिए क्या आपने अपने गाँव के लोगो के साथ बैठक की ? --- साथ ही इस बैठक में आपको अन्य सदस्यों का किस प्रकार साथ मिला ? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।