कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मध्य विद्यालय गनौरी के तत्वाधान में नामांकन अभियान चलाया गया जिसके तहत निशुल्क नामांकन के लिए चुनोरीटांड तथा अन्य क्षेत्रो का भ्रमण किया गया और कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्राओ का निशुल्क नामांकन,पाठ्य पुस्तके,मध्याहन भोजन,कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली साईकिल का वितरण,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात,सतत मूल्यांकन कार्य,पोशाक वितरण,नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल होने का अवसर बच्चो को दिया जायेगा।गावं के क्रमिनो से पूछने पर पता चला की बाकि सभी बाते तो ठीक है की सरकार इतनी साड़ी सुविधाए बच्चो को दे रही है पर जहा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात है वह सरकारी विधायालायो में नहीं दी जाती है जिसकी वजह से अधिकतर अभिभावक अभी भी अपने बच्चो को प्राइवेट स्कुलो में ही भेजते है.