झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से 'मेरा मुखिया कैसा हो' कार्यक्रम के तहत कहते हैं, कि गाँव वाले अपनी हर एक समस्या को ग्राम सभा में ले कर आते हैं और इनका निवारण करने का दायित्व मुखिया के पास होता है जैसे- किन्ही के पास राशन कार्ड नहीं है,किन्ही को वृद्धा या विधवा पेंशन नहीं मिल रहा हो,किन्ही के पास घर नहीं है तो किन्ही को शौचालय का लाभ नहीं मिला हो।इन सभी मुद्दों पर मुखिया को काम करने की जरुरत है। ताकि जनता की आवश्यकता पूरी हो सके।