हजारीबाग,बिशनगढ़ से नारायण महतो ग्राम करकरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की यहाँ पर एक पीसीसी सड़क और नाली की जरुरत है कच्ची सड़क होने के कारण जलजमाव हो जाता है और कीचड़नुमा रास्ता हो जाता है जिससे राहगीरो को चलने में परेशानी होती है अत: जल्द से जल्द पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाये।