हजारीबाग:नारायण महतो चटकरी गाँव बिशुनुगढ़ हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज समाज में घरेलु हिंसा काफी बढ़ गया है महिलाएं आज एक दुसरे पर हिंसा करते हैं जैसे कई ऐसे मामले आते है जिसमे घर की बहुवे सास-ससुर का कहना नही मानते हैं अपना मनमानी करते हैं और घर में तनातनी होती है जो की एक तरह का हिंसा है.