झारखण्ड राज्य से जे.एम रंगीला की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से साहेबगंज ज़िला बीड़ी श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल से हुई। मोहम्मद इक़बाल ने बताया कि बीड़ी श्रमिकों की मुख्य दिक़्क़त यही है कि बीड़ी श्रमिक बेरोज़गारी की स्थिति में है। उन्हें पर्याप्त कार्य नहीं मिल रहा है कि वो अपना गुज़र बसर कर पाए। श्रमिकों का वेलफेयर स्कीम भी सही तरह से लागू नहीं हो रहा है। पहले बीड़ी वेलफेयर फण्ड से उन्हें बहुत सहूलियत था परन्तु आज जीएसटी के कारण उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आज के समय में श्रमिकों के लिए मज़दूर विभाग कारगार साबित नहीं हो पा रहा है। सभी ज़िला में लेबर सुपरिटेंडेंट नहीं होने के कारण सरकारी लाभ पाने में श्रमिकों को कठिनाई हो रही है। ठेकेदार, बीड़ी श्रमिकों का पत्ता व तम्बाकू कम सप्लाई करते है। वहीं एक बीड़ी में जो पत्ता और तम्बाकू सप्लाई करते है वो अगर श्रमिक नहीं देते है तो उसका बाकि बीड़ी के अनुपात में श्रमिकों के मज़दूरी से पत्ता व तम्बाकू का कीमत काट लेते है। साथ ही ठेकेदार द्वारा 50 बीड़ी मुफ़्त में ले ली जाती है।