जिला हजारीबाग से चिंता महतो झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वो समाधान संस्था की सचिव है,वे विगत 15 वर्षो से हजारी बाग़ के पांच प्रखंडो में महिला ससक्तिकर्ण,स्वास्थ्य आदि मुददों पर कार्य कर रही हैं,वर्तमान में वे हजारीबाग जिले के विशुनगढ़ प्रखंड में पिछले चार वर्षो से आदिवासी,दलित ,महिला हिंसा,स्वास्थ्य आदि पर काम कर रही है,उनके कार्य क्षेत्र में महिला हिंसा और घरेलु हिंसा चरण सीमा पर है आये दिन महिलाओ की हत्या हो रही है इसका कारण दहेज है,घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओ के साथ जागरूकता कार्यकर्म कर रहे है ताकि महिला हिंसा और घरेलु हिंसा को रोक जा सके। पीड़ित महिलाओ से आग्रह है की वे विपति के समय घबराये नहीं घरेलु हिंसा 2005 महिला की मदद के लिए लागु की गई है।