हजारीबाग:नीलम बेसरा(झारखण्ड महिला उत्थान संस्थान) झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह सन्देश दे रही है कि क्रिया और झारखण्ड महिला उत्थान संस्थान के सयुँक्त प्रावधान में SHG महिला और पंचायत प्रतिनिधि लोगों के बीच गाँव बोदरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगन में स्वस्थ को लेकर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम 30/4/2014 को रखा गया है इसमें SHG महिला और पंचायत प्रतिनिधि और सहिया बहनों भाग लेगी इसमें स्वस्थ पर चर्चा होगी। इसमें जेंडर और घरेलु हिंसा पर चर्चा होगी।