हजारीबाग:नीलम बेसरा(झारखण्ड महिला उत्थान संस्थान) झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह सन्देश दे रही है कि आज वह क्रिया और झारखण्ड महिला उत्थान संस्थान के सयुँक्त प्रावधान में SHG महिला और पंचायत प्रतिनिधि लोगों के बीच गाँव पुर्नादिः प्राथमिक विद्यालय के ह़ाल में एक ट्रेनिंग आयोजित किया गया इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 30 महिलाओं की भागीदारी रही इसमें खास कर महिला स्वस्थ पर चर्चा किया गया।महिला स्वस्थ कब दिखती है कब नहीं दिखती है इसमें महिलाए अपने स्वास्थ और अस्वस्थ को लेकर चर्चा किए गए पहले सामूहिक और फिर अलग अलग रूप में फिर उन्हें झारखण्ड मोबाइल वाणी के बारे में जानकारी दी गई।