बोकारो,चन्दरपुरा से लक्ष्मण गोप झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि शिक्षा का क्या महत्व है। शिक्षा कोई वस्तु नहीं है, जो हमें गुरु से ज्ञान प्राप्त होता है जिसकी वजह से हम हर चीज को जान पाते हैं,समझ व महसूस कर पाते हैं और सही गलत को परखना ही शिक्षा है। जिस ब्यक्ति के पास शिक्षा न हो उसे शिक्षा के महत्व के बारे नहीं पता होता, शिक्षा मनुष्य को ज्ञान देता है जिससे वो विनम्र होते हैं, वे एक दुसरे को इज्जत करते हैं। बताते हैं कि शिक्षा अनिवार्य है क्यूंकि शिक्षा से ही देश का विकास होता है।