किशन सोरेन हजारीबाग,विशुनगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ग्राम उचाधाना टोला बेहरातांड में बोरिंग का पाईप निचे गिर जाने से चापाकल नहीं बन सकता है जिससे खासकर बच्चो को काफी दिक्कत आ रही है उनका मध्याहन भोजन पकाने के लिए दूर से कुवा से पानी लाना पड रहा है बच्चे पानी ला रहे है यहाँ पर सभी आदिवासी और संथाली है और ना ही पंचायत सेवक,एनी सद्स्यगन और ना ही मुखिया इसकी सुधि लेते है अत:प्रशासन से अनुरोध है की यहाँ पर जल्द से जल्द चापाकल लगवाया जाये।